आधा किलो कटहलहल्दी और नमक 2 टीस्पूनलाल मिर्च डेढ़ चम्मचसब्जी मसाला और अजवाइन 2 टीस्पून2 से 3प्याज10 लहसुन की कली२०० ग्राम कच्चा चावल और बेसन२ से ३ टेबलस्पून सरसों तेल
प्लेट में कच्चे प्याज को बारीक़ काट और साथ ही 8 से 10लहसुन की कली को छील इनका बारीक़ पेस्ट तैयारकर ले |
प्लेट में कच्चे प्याज को बारीक़ काट और साथ ही 8 से 10लहसुन की कली को छील इनका बारीक़ पेस्ट तैयारकर ले |
स्टेप 1
एक प्लेट में सभी सब्जी मसाले निकाल लहसुन और प्याज से तैयार किए गाय पेस्ट में मसालों को अच्छे तरह से मिक्स कर ले |
एक प्लेट में सभी सब्जी मसाले निकाल लहसुन और प्याज से तैयार किए गाय पेस्ट में मसालों को अच्छे तरह से मिक्स कर ले |
स्टेप 2
कड़ाही में ३टेबलस्पूनसरसोंतेल गरम करे साथ ही २००ग्राम कच्चा चावल कामिक्सी में पेस्ट तैयार कर लें |
कड़ाही में ३टेबलस्पूनसरसोंतेल गरम करे साथ ही २००ग्राम कच्चा चावल कामिक्सी में पेस्ट तैयार कर लें |
स्टेप 3
आधा टीस्पून नमक, एक टीस्पून हल्दी, आधा टीस्पून लाल मिर्ची पाउडर, एक टीस्पून गरम मसाला डाल अच्छी तरह पेस्ट में मिक्स कर लें
आधा टीस्पून नमक, एक टीस्पून हल्दी, आधा टीस्पून लाल मिर्ची पाउडर, एक टीस्पून गरम मसाला डाल अच्छी तरह पेस्ट में मिक्स कर लें
अब कटहल सब्जी की ग्रेवी बनाने के लिए कड़ाही में २टेबलस्पून सरसों तेल लें और २ टीस्पून अजवाइन डाल दें फिर मसालों के मिक्सचर से बनाए पेस्ट को कड़ाही में डाल दे |
अब कटहल सब्जी की ग्रेवी बनाने के लिए कड़ाही में २टेबलस्पून सरसों तेल लें और २ टीस्पून अजवाइन डाल दें फिर मसालों के मिक्सचर से बनाए पेस्ट को कड़ाही में डाल दे |
स्टेप 7
मसाले को हल्की आंच पर पकने दें जबतक मसाला अच्छे से तेल ना छोड़ दे,उसमे बाद फ्राई किए गए सभी कटहल को मसाला में डाल दें |
मसाले को हल्की आंच पर पकने दें जबतक मसाला अच्छे से तेल ना छोड़ दे,उसमे बाद फ्राई किए गए सभी कटहल को मसाला में डाल दें |
स्टेप 8
कटहल की सब्जी की ग्रेवी को पतला करने के लिए आधा गिलास पानी डाल दें, फिर कटहल सब्जी को 8 से 10 मिनट तक हल्की आंच पर कड़ाही में पकने देंगे
कटहल की सब्जी की ग्रेवी को पतला करने के लिए आधा गिलास पानी डाल दें, फिर कटहल सब्जी को 8 से 10 मिनट तक हल्की आंच पर कड़ाही में पकने देंगे
स्टेप 9
10 मिनट बाद गैस बंद करें, देखिए हमारी कटहल की रसेदार सब्जी बनकर खाने के लिए तैयार है |
10 मिनट बाद गैस बंद करें, देखिए हमारी कटहल की रसेदार सब्जी बनकर खाने के लिए तैयार है |
स्टेप 10
कटहल सब्जी को रोटी, नान एवं चावल के साथ सर्व कर सकते हो |