स्वादिष्ट कटहल की सब्जी |

Ingredient

कटहल बनाने की सामग्री

आधा किलो कटहल हल्दी और नमक 2 टीस्पून लाल मिर्च डेढ़ चम्मच सब्जी मसाला और अजवाइन 2 टीस्पून 2 से 3 प्याज 10 लहसुन की कली २०० ग्राम कच्चा चावल और बेसन २ से ३ टेबलस्पून सरसों तेल

 प्लेट में कच्चे प्याज को बारीक़ काट और साथ ही 8 से 10 लहसुन की कली को छील इनका बारीक़ पेस्ट तैयार कर ले |

स्टेप 1 

एक प्लेट में सभी सब्जी मसाले निकाल लहसुन और प्याज से तैयार किए गाय पेस्ट में मसालों को अच्छे तरह से मिक्स कर ले |

स्टेप 2

कड़ाही में टेबलस्पून सरसों तेल गरम करे साथ ही २०० ग्राम कच्चा चावल का मिक्सी में पेस्ट तैयार कर लें |

स्टेप 3

आधा टीस्पून नमक, एक टीस्पून हल्दी, आधा टीस्पून लाल मिर्ची पाउडर, एक टीस्पून गरम मसाला डाल अच्छी तरह पेस्ट में मिक्स कर लें

स्टेप 4

Phone

अब कटहल पर अच्छे से चावल का तैयार पेस्ट लगाए और कड़ाही के तेल में सभी कटहल डाल अच्छे से फ्राई कर लें |

स्टेप 5

२ से ३ मिनट हम कटहल को तेल में फ्राई करे ताकि कटहल अच्छे से फ्राई हो, फिर सभी फ्राई कटहल को किसी प्लेट में निकाल लेंगे |

स्टेप 6

Phone

अब कटहल सब्जी की ग्रेवी बनाने के लिए कड़ाही में टेबलस्पून सरसों तेल लें और टीस्पून अजवाइन डाल दें फिर मसालों के मिक्सचर से बनाए पेस्ट को कड़ाही में डाल दे |

स्टेप 7

मसाले को हल्की आंच पर पकने दें जबतक मसाला अच्छे से तेल ना छोड़ दे, उसमे बाद फ्राई किए गए सभी कटहल को मसाला में डाल दें |

स्टेप 8

कटहल की सब्जी की ग्रेवी को पतला करने के लिए आधा गिलास पानी डाल दें, फिर कटहल सब्जी को 8 से 10 मिनट तक हल्की आंच पर कड़ाही में पकने देंगे

स्टेप 9

10 मिनट बाद गैस बंद करें, देखिए  हमारी कटहल की रसेदार सब्जी बनकर खाने के लिए तैयार है |

स्टेप 10

कटहल सब्जी को रोटी, नान एवं चावल के साथ सर्व कर सकते हो |