चिकन रेसिपी हिंदी | Chicken Banane Ki Vidhi | Hindi Chicken Recipe

Recipe By: Khwaish Singh Rajput

तैयार करने का समय: 15 मिनट

समय पकने का: 20 मिनट

कुल समय बनने के लिए: 35 मिनट

कितने सदस्यों के लिए : 3

पाक शैली : इंडियन

रेसिपी श्रेणी : Main Course

कैलोरी : 165 (100 ग्राम चिकन में)

चिकन रेसिपी सुनते ही मुंह में पानी आ जाए, बात करें चिकन की तो लगभग भारत देश के हर राज्य, कस्बे अथवा हर शहर में चिकन बहुत प्रचिलित हैं नॉन वेजिटेरियन लोग मटन की तरह चिकन खाना पसंद करते हैं और बहुत भारी मात्रा में चिकन का सेवन करते हैं, तो आज हम घरपर सरल विधि के साथ बनाएंगे स्वादिष्ट ढाबा स्टाइल हिंदी चिकन रेसिपी |

तो चलिए हम आपको बताते हैं स्वादिष्ट चिकन बनाने का तरीका , चिकन की रेसिपी बनाने शुरू करने से पहले हमे जरूरत होगी कुश आवश्यक सामग्री की |

सामग्री चिकन करी रेसिपी की – चिकन रेसिपी ingredients

एक किलो ➥ कच्चा चिकन

• हल्दी ➥ २ टीस्पून

• नमक ➥ २ टीस्पून

• लौंग ➥ 4 से 5

• लहसुन ➥ 1 गांठ

• लाल टमाटर ➥ 2 से 3

• तेजपत्ता 3

• सरसों तेल ➥ २ टेबलस्पून

• कच्चा प्याज ➥ 4 बड़े

• मीट मसाला ➥ २ टीस्पून

• गरम मसाला ➥ २ टीस्पून

• धनिया पाउडर ➥ २ टीस्पून

• बड़ी इलायची ➥ २ से 3

• लाल मिर्च पाउडर ➥ २ टीस्पून


चिकन रेसिपी नोट

चिकन बनाने की रेसिपी का जो सबसे पहला अहम स्टेप है कि हमें कच्चे चिकन को उबाल लेंगे ताकि चिकन में मौजूद बैक्टीरिया पूरी तरह मर जाए, इसके अलावा चिकन को नींबू से साफ कर अगर हम फ्रिज में कुश समय तक ढककर रखदे तो चिकन के सभी किटाणु मर जाएंगे |

चिकन को सादे पानी से धुलने से कच्चे चिकन में मौजूद बैक्टीरिया आपके किचन, कपड़ो आदि में फैल सकता और बैक्टीरिया आपकी हेल्थ को नुकसान पंहुचा सकता तो कृपया सादे या फिर ठन्डे पानी से चिकन को साफ करने से बचें |

घर पर चिकन बनाने की विधि – Chicken Banane ka Tarika

रेसिपी चिकन बनाने के लिए सबसे पहले हम सारा कच्चा चिकन साफ कर एक प्लेट में निकाल लेंगे |

चिकन रेसिपी

अब हम एक छोटी प्लेट में २ से ३ तेजपत्ता, २ बड़ी इलायची, और 4 से 5 लौंग निकाल लेंगे |

IMG 20211229 102730

अब हम एक छोटी प्लेट में 4 साबुत प्याज एक गांठ लहसुन को मिक्सी में पीसकर उसका पेस्ट बनाकर एक छोटी बाउल में निकाल लेंगे |

साबुत लहसुन प्याज और कटोरी में उनका पेस्ट

हमने जो प्याज टमाटर लहसुन का पेस्ट बनाया था मिक्सी में हम उसमे ऊपर से दो टीस्पून हल्दी, 2 टीस्पून नमक 2 टीस्पून धनिया पाउडर, मीट मसाला २ टीस्पून, गरम मसाला २ टीस्पून, और लाल मिर्च का पाउडर २ टीस्पून डाल देंगे |

IMG 20211229 102701

अब हम कढ़ाई को कैसे रखेंगे और उसमें 2 टेबलस्पून सरसों का तेल डालकर हल्का गर्म कर लेंगे |

IMG 20211229 102750

तेल गर्म हो जाने के बाद हम उसमें ऊपर से ३ तेजपत्ता 4 से 5 लौंग दो से तीन बड़ी इलायची डाल देंगे |

IMG 20211229 102814

उसके 2 मिनट बाद हम जो हमने लहसुन प्याज टमाटर हल्दी नमक पिसा धनिया मिलाकर चिकन ग्रेवी का पेस्ट तैयार किया था उसको हम कड़ाही के तेल में डाल देंगे |

IMG 20211229 102838

अब हम पेस्ट को अच्छे से तेल में मिलाकर 2 से 4 मिनट तक पका लेंगे |

IMG 20211229 102912

अब हम चिकन की ग्रेवी बनाने के लिए मसाले में आधा कप पानी डालकर उसको और अच्छी तरह पका लेंगे |

IMG 20211229 103254

ग्रेवी पकने के बाद हम चिकन के पीसीज में चाकू से हल्का हल्का कट लगाएंगे ताकि मसाला अच्छे से चिकन के अंदर तक जा सके उसके बाद हम चिकन को कड़ाही की ग्रेवी में डाल देंगे |

IMG 20211229 103358

अब हम चिकन को अच्छी तरह से ग्रेवी में मिला लेंगे ताकि मसाला अच्छे से चिकन के अंदर चला जाए |

IMG 20211229 103505

चिकन को 3 से 4 मिनट चलाने के बाद जैसे हमने पहले चिकन ग्रेवी के लिए आधा कप पानी डाला था वैसे ही आधा कप और कड़ाही में पानी डालकर अच्छे से मसाले में मिक्स कर लेंगे |

IMG 20211229 105131

अब हम कड़ाही को ढक कर धीमी आंच पर 12 से 15 मिनट तक अपने चिकन को पकने के लिए छोड़ देंगे |

IMG 20211229 103542

12 से 15 मिनट के बाद आप गैस को बंद कर दें आप देख सकते हैं आपका ढाबे जैसा लाजवाब और स्वादिष्ट चिकन बनकर एकदम तैयार है अब आप किसी बड़े बाउल में चिकन को निकाल ले और खाने में अपने लिए परोसें और इसका आनंद ले |


उम्मीद है आपको हमारी मुर्गा बनाने की रेसिपी पसंद आई होगी, रेसिपी देखने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद


चिकन बनाने में कितना समय लगता है?

उत्तर- चिकन बनाने में लगभग ३० से 35 मिनट लगता है, जिसमे पकने में 20 मिनट और तैयार करने में लगभग 10 से 15 मिनट |


Share on:

Hi, I'm Khwaish Singh Rajput, nickname Himani Singh, a Cooking Instructor, Writer & Founder of ZaykaRecipesHub. A blog that provides authentic information regarding, Indian Food Recipes, Food Blogger +🥬 Recipe Developer Follow Me 🍽️ Status Update: Currently hungry 🍔🌭🌮🥗🍪 👇 Check out my latest blog post 👇

Leave a Comment