कड़ाई पनीर रेसिपी | Paneer Kadai Recipe Hindi

Recipe By: Khwaish Singh Rajput

तैयार करने का समय: 10 मिनट

समय पकने का: 20 मिनट

कुल समय बनने के लिए: 30 मिनट

कितने सदस्यों के लिए : 2 से 3

पाक शैली : उत्तर भारतीय

रेसिपी श्रेणी : Main Course

कैलोरी : 190 (100 ग्राम में)

कड़ाई पनीर उत्तर भारत में बनाई और खायी जाने वाली एक लोकप्रिय डिश और ढाबों और होटलों में पनीर से बनाने वाली डिसीस में सबसे एहम और पसंदीदा डिश उत्तर भारत ही नहीं लगभग भारत देश के अदिकतर राज्यों में कढ़ाई पनीर को लोग पनीर से बनने वाली अन्य डिशेस जैसे कि मटर पनीर शाही पनीर पालक पनीर आदि की तरह बहुत चाब से खाते है |

बहुत सरल है कढ़ाई पनीर बनाने का तरीका आज हम आपको बनाना सिखाएंगे एकदम रेस्टोरेंट स्टाइल कढ़ाई पनीर की रेसिपी वह भी घर पर |

कड़ाई पनीर ढाबा स्टाइल बनाने के लिए हमें कुछ विशेष सामग्री की आवश्यकता होगी तो हम एक-एक करके सामग्री को निकाल लेंगे और एक एक कर कड़ाई पनीर की सब्जी में इस्तेमाल करेंगे |

कड़ाई पनीर बनाने की सामग्री – कड़ाई पनीर इन्ग्रेडिएन्ट्स

250 ग्राम ➥ कच्चा पनीर

3 से 4 तेजपत्ता

• 2 बड़ी इलायची

• 1 टीस्पून हल्दी

• 2 टीस्पून नमक

1 से डेढ़ टीस्पून मिर्च लाल पाउडर

2 टीस्पून सब्जी मसाला

1 टीस्पून गरम मसाला

3 बड़े कच्चा प्याज

3 बड़े लाल टमाटर

4 से 5 हरी मिर्च

एक गांठ लहसुन

२ टीस्पून सरसों तेल

विधि कढ़ाई पनीर बनाने की | kadai paneer banane ki vidhi

कढ़ाई पनीर की सब्जी बनाने के लिए हमें सबसे पहले साबुत कच्चे पनीर को साफ पानी से धोकर एक प्लेट में निकाल लेंगे |

IMG 20211222 174807

प्लेट में पनीर को रखकर हम पनीर के छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लेंगे |

IMG 20211222 175228

अब हम एक बड़ी प्लेट में टीस्पून नमक, टीस्पून हल्दी, टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, टीस्पून गरम मसाला, टीस्पून कढ़ाई पनीर मसाला, बड़ी इलायची, और से 4 तेजपत्ते निकाल लेंगे |

IMG 20211222 175022

हम अब मिक्सी में 3 लाल टमाटर, 3 बड़े प्याज और 3 से 4 हरी मिर्च को पीस कर उसका पेस्ट तैयार कर लेंगे |

मिक्सी में टमाटर प्याज और हरी मिर्च

टमाटर हरी मिर्च प्याज से बने पेस्ट को हम एक छोटी कटोरी में निकाल लेंगे और साथ हे हम एक गांठ लहसुन को छीलकर और बाद में उसको कुट कर एक छोटी कटोरी में निकाल लेंगे |

IMG 20211222 174819

अब हमने जो जो मसाला एक बड़ी प्लेट में निकाला था उसको हम टमाटर प्याज हरी मिर्च के पेस्ट में डाल देंगे |

IMG 20211222 175241

अब हम कड़ाही को गैस पर रख उसमें हम 2 टेबलस्पून सरसों तेल डाल उसको हल्का गरम कर लेंगे |

IMG 20211222 174831

तेल गर्म होने के बाद हम उसमें दो से तीन तेजपत्ता और दो से तीन बड़ी इलायची डाल देंगे |

IMG 20211222 175324

2 मिनट बाद हमने जो लहसुन प्याज हरी मिर्च और मसालों को मिलाकर जो पेस्ट तैयार किया है हम उसको कड़ाही के तेल में डाल देंगे |

IMG 20211222 175332

1 से 2 मिनट बाद हमने जो एक गांठ लहसुन को कुटा था उसको हम कड़ाई में डाल देना |

IMG 20211222 175350

अब हम मसाले को हल्की आंच पर 2 से 3 मिनट तक अच्छी तरह भून लेंगे |

IMG 20211222 175416

मसालों को 2 से 3 मिनट भून लेने के बाद उसमें लगभग हम आधी कटोरी पानी मिला देंगे |

IMG 20211222 175639

अब हम मसाले को धीमी आँच पर फिरसे २ से ३ मिनट भून लेंगे |

IMG 20211222 175654

अब आप देख सकते हैं की से मिनट पकाने के बाद हमारा मसाला अच्छी तरह से फ्राई और ड्राई हो चुका हैं |

IMG 20211222 180654

अब हम सभी पनीर के टुकड़ो को मसाले में डाल देंगे |

IMG 20211222 180708

अब हम सारे पनीर को मसाले में अच्छी तरह से मिला लेंगे |

IMG 20211222 180757

मसाला पनीर में अच्छे से मिलाने के बाद हम उसमें आधा कप और पानी मिला लेंगे ताकि कढ़ाई पनीर की सब्जी में हम हल्की ग्रेवी के टेस्ट का भी आनंद ले सके |

IMG 20211222 181728

अब हम कड़ाही को 5 से 10 मिनट तक हल्की आँच पर ढककर पनीर कड़ाई को पकने के लिए छोड़ देंगे |

कड़ाई में पनीर

10 मिनट बाद हम गैस बंद कर लेंगे कढ़ाई पनीर को किसी बाउल में निकल लेंगे और आप देख सकते है की हमारी कड़ाई पनीर रेस्टोरेंट स्टाइल बनकर खाने के लिए एकदम तैयार है |

कड़ाई पनीर रेसिपी

100 ग्राम Paneer में कितना प्रोटीन होता है?

उत्तर- लगभग 4.2 ग्राम प्रोटीन होता है 100 ग्राम Paneer के अंदर |

Share on:

Hi, I'm Khwaish Singh Rajput, nickname Himani Singh, a Cooking Instructor, Writer & Founder of ZaykaRecipesHub. A blog that provides authentic information regarding, Indian Food Recipes, Food Blogger +🥬 Recipe Developer Follow Me 🍽️ Status Update: Currently hungry 🍔🌭🌮🥗🍪 👇 Check out my latest blog post 👇

Leave a Comment